Add To collaction

प्रेत बंधन

एक बड़ा सा हॉल जहां पर एक बड़ा फंक्शन चल रहा होता है वहां पर बड़े से बड़ा बिजनेसमैन उसे पार्टी में मौजूद होता है, चारों तरफ मीडिया खचाखच भरी हुई थी, सभी लोग वहां पर मौजूद एक खास सख्श का इंतजार कर रहे होते हैं, यह कोई और नहीं बल्कि सौम्या त्रिवेदी है, जिसे आज बेस्ट डिजाइनर का अवार्ड मिलने वाला था, सारी मीडिया और वहां मौजूद सभी बिजनेसमैन उसी का इंतजार कर रहे थे सौम्या एक 26 साल की बिजनेस वूमेन है जो की डिजाइनर भी है, उसने खुद के दम पर अपना इतना बड़ा बिजनेस खड़ा किया है और अपने डिजाइनिंग कंपनी को भी उसने खुद ही खड़ा किया है उसके पीछे किसी का भी हाथ नहीं है।

पार्टी में मौजूद हर एक सक्श जानता है कि सौम्या त्रिवेदी एक अनाथ लड़की है जिसकी 15 साल की उम्र में ही उसके मां-बाप की मौत एक एक्सीडेंट में हो चुकी है। उस समय सौम्या 1 मिडिल क्लास लड़की थी जिसके पिता एक कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर थे और उसकी मां एक हाउसवाइफ थी।

म्या दिखने में बाल की खूबसूरत है उसके लंबे काले घने बाल दूध से गोरी त्वचा, बड़ी-बड़ी खूबसूरत हिरनी जैसी आंखें गुलाब की पंखुड़ी जैसे गुलाबी होंठ और होठों के पास में एक काला तिल जो उसके चेहरे पर एक नजर के तक जैसा था। 5 फुट 7 इंच की हाइट उसकी पर्सनैलिटी देखकर कोई भी एक बार में उसे पर फिदा हो जाता है। लेकिन सौम्या सबके लिए एक अनजान की तरह थी क्योंकि उसके बारे में कोई भी ज्यादा नहीं जानता था वह किसी से भी ज्यादा इंटरेक्ट होना पसंद नहीं करती थी उसे ज्यादातर आदमियों से बिल्कुल भी बात करना पसंद नहीं था वह सभी आदमियों से दूर रहती थी यहां तक कि वह किसी आदमी से जल्दी हाथ भी नहीं मिलती थी। उसके ऑफिस में भी जितने आदमी काम करते थे वह सभी सिर्फ और सिर्फ उसकी असिस्टेंट के थ्रू ही सौम्या से बात कर सकते थे।

सौम्या की असिस्टेंट प्रिया के अलावा उसके ऑफिस में किसी को भी यह अलाउड नहीं था कि वह उसे जाकर बात कर सके या उससे किसी तरह से इंटरेक्ट कर सके। प्रिया सौम्या की सिर्फ असिस्टेंट ही नहीं उसकी कॉलेज फ्रेंड भी थी और उसकी सबसे बड़ी राजदार भी, सौम्या प्रिया को बहुत ज्यादा मानती थी और प्रिया भी सौम्या को बहुत ज्यादा मानती थी ऑफिस में वह दोनों एक दूसरे के साथ बस और असिस्टेंट की तरह रहती थी लेकिन ऑफिस टाइम के बाद वह दोनों एक बेस्ट फ्रेंड की तरह रहा करती थी। प्रिया सौम्या के बारे में जितना जानती थी उतना आज तक कोई भी नहीं जानता। 

प्रिया का भी इस दुनिया में कोई नहीं है वह एक अनाथ लड़की थी, जो एक दिन सौम्या को रोड पर भागती हुई मिली थी क्योंकि कुछ गुंडे उसके पीछे पड़े थे उसे दिन सौम्या ने प्रिया को अपने साथ रख लिया लेकिन सौम्या प्रिया को अपने घर में न रखकर अपने पास के एक घर खरीद कर दिया था ताकि वह उसमें रह सके उसके लिए उसने एक केयरटेकर भी रखा था प्रिया बहुत कोशिश करती थी कि वह सौम्या के घर में जा सके लेकिन सौम्या ने उसे शक्त हिदायद दी थी कि वह कभी भी उसके घर में कदम नहीं रखेगी। 

प्रिया के बार-बार कहने पर भी सौम्या ने उसे हमेशा अपने घर में आने से मना किया था प्रिया सब कुछ जानती थी कि सौम्या के घर में क्या हो रहा है कैसे हो रहा है लेकिन फिर भी वह उसके घर में नहीं जाती थी वजह थी कि सौम्या कभी नहीं चाहती कि वह उसे किसी भी तरह का नुकसान पहुंचा दे।

तभी उसे पार्टी में स्पोर्ट लाइट एंट्री के पास पड़ती है जहां पर सौम्या एक ऑफ व्हाइट कलर के बिजनेस सूट में खड़ी थी उसी के बगल में प्रिया व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट में खड़ी थी उसके हाथों में एक फाइल थी। सौम्या धीरे-धीरे करके उसे हाल में आती है, वह हाल में किसी से भी बात नहीं करती यह प्रिया के साथ सीधे स्टेज पर चली जाती है जहां उसे बेस्ट बिजनेस वूमेन और बेस्ट डिजाइनर का अवार्ड मिलता है अवार्ड लेने के लिए भी उसने सामने वाले आदमी से हाथ नहीं मिलाया था ना ही अवार्ड लिया था उसकी जगह प्रिया ने अवार्ड लेकर सौम्या को दिया था सौम्या की यह बात सभी जानते थे कि उसे इस तरह से किसी भी आदमी के हाथ से अवार्ड लेना पसंद नहीं है इसलिए हमेशा यह प्रिया ही किया करती थी।

कुछ लोगों को लगता था कि सौम्या एक घमंडी इंसान है जो अपने घमंड में इतनी चूर है कि वह लोगों को अपने आगे कुछ भी नहीं समझती इसीलिए वह किसी के साथ भी बात करना तक पसंद नहीं करती थी और कुछ लोग उसे लेस्बियन समझते थे। लेकिन सच्चाई क्या थी यह किसी को भी नहीं पता था और यह बात सौम्या से पूछने या उसके बारे में यह बात फैलाने की किसी की हिम्मत भी नहीं थी।

सभी लोग सौम्या को बधाई देते हैं, सौम्या भी सबसे हल्की स्माइल करके थैंक यू कहती है, फिर वह प्रिया को देखते हैं और कहती है बाकी के पार्टिकल संभाल लेना यह सरकार वह जाने लगती है उसे देखकर प्रिया क़हती है, "सौम्या आज पूनम की रात है आज तो मेरे साथ मेरे घर चलो मत जाओ वहां। "

सौम्या प्रिया की ओर देखते हैं और कहती है," काश मैं तुम्हारी यह बात मानता हूं। "

यह कहकर वह इस फीकी से स्माइल देती है और वहां से निकल जाती है।पार्टी से निकाल कर सौम्या अपनी कार में बैठी है और कार स्टार्ट करके निकल जाती है, सौम्या जा ही रही होती है कि अचानक से उसकी कर एक बीच रोड पर खराब हो जाती है, सौम्या जल्दी से निकलकर कर को चेक करती है तो देखती है कि कर के तीन टायर पंचर हो चुके हैं जब उसका ध्यान रोड पर जाता है तो वहां पर कुछ किले बिखरी हुई थी, उन किलों को देखकर सौम्या समझ जाती है कि यह सब किसी की चाल है वह कुछ समझती तब तक उसे कुछ लोगों ने घेर लिया जब वह मुड़कर देखती है तो वहां पर लगभग 6 से 7 लड़के उसे घेर कर खड़े थे।

वह सभी लड़के सौम्या की ओर देखते हैं और कहते हैं ,"भाई आज तो काफी अच्छा माल मिला है आज तो हम सब की ऐश हो जाएगी। "

यह कहकर वह सभी एक गंदी हंसी हंसते हुए हवस भरी नजरों से सौम्या को देखते रहते हैं, सौम्या उन सब को देखते हैं और कहती है ,"यहां से चले जाओ तुम सब अगर जिंदा बचाना चाहते हो तो चले जाओ मेरे करीब मत आना। "

सौम्या उन सभी लड़कों को बार-बार यही कह रही थी लेकिन उनमें से किसी को भी देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि कोई भी उसकी बात सुनने के मूड में है वह सभी सौम्या की ओर बढ़ने लगते हैं कि अचानक से उन सभी के चेहरों पर एक डर बैठ जाता है। सौम्या को भी कुछ एहसास होता है कि जैसे उसके पीछे कोई खड़ा है उसके भी चेहरे पर पसीने की बूंदे बिखर जाती हैं और उसके हाथ पैर कांपने लगते हैं वह नजर उठाकर जब सामने देखती है तो वह सभी लड़के वहां से डर कर भाग रहे होते हैं। सौम्या को कुछ समझ में नहीं आता है तभी उसके कानों में एक आवाज आती है, "10 मिनट है तुम्हारे पास इंतजार कर रहा हूं मैं तुम्हारा। "

उसके बाद एक ठंडी हवा का झोंका उसे छूकर निकल जाता है। यह होते ही सौम्या कांप जाती है उसके शरीर के रोए खड़े हो जाते हैं, सौम्या जल्दी से खुद को संभालती है और वह देखी है कि उसकी कार के तीन टायर जो पंचर हो चुके थे वह सभी सही हो चुके हैं वह तुरंत अपनी कार को स्टार्ट कर दी है वहां से निकल जाती है।

आखिर कैसी थी वह आवाज आखिर कौन था सौम्या के पीछे किस देखकर वह लड़के भाग गए, क्या रहस्य है सौम्या की जिंदगी का और क्यों प्रिया उसे आज अमावस की रात में घर जाने से मना कर रही थी जानने के लिए 


To be continued ♥️♥️♥️


 राधे राधे 


   2
2 Comments

hema mohril

22-Jan-2025 02:34 PM

v nice

Reply

Arti khamborkar

19-Dec-2024 03:49 PM

v nice

Reply